भारत की निगाहें अब सीरीज में वापसी करने पर

    23-Jul-2025
Total Views |
 

cricket 
इंग्लैंड और भारत की टीमें बुधवार काे जब ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर चाैथे टेस्ट के लिए उतरेंगी, ताे भारत का इरादा ना सिर्फ इस मैदान पर पहली जीत हासिल करने का बल्कि सीरीज में वापसी करने का हाेगा. भारतीय टीम फिलहाल चाेटाें से गुजर रही है और उनके मुख्य टीम के तीन से चार खिलाड़ी चाेटील है. हालांकी उनके लिए अच्छी खबर यह है कि उनके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हाेते दिख रहे है,जाे लाॅर्डस टेस्ट में विकेटकीपिंग के दाैरान चाेटील हाे गए थे.एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी के चाैथे टेस्ट की प्लेइंग-11 में टीम इंडिया कम से कम 2 बदलाव ताे जरूर करेगी. लाॅर्ड्स टेस्ट खेलने वाले आकाशदीप और नीतीश कुमार रेड्डी इंजर्ड हाे गए हैं. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दूल ठाकुर और अंशुलकम्बाेज में से किन्हीं 2 प्लेयर्स काे माैका मिल सकता है.मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में चाैथा टेस्ट 23 जुलाई से यह मैच शुरु हाेगी. इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत ने दूसरा मुकाबला जीता था.
 
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ही चाैथे टेस्ट में भी ओपनिंग करते नजर आएंगे. राहुल सीरीज में 2 सेंचुरी लगा चुके हैं, उन्हाेंने लाॅर्ड्स में भी शतक लगाया था. वहीं यशस्वी के नाम भी सीरीज में एक सेंचुरी है. हालांकि, नंबर-3 पाेजिशन पर खेलने वाले करुण नायर बाहर हाे सकते हैं.नायर सीरीज की 6 पारियाें में एक फिफ्टी तक नहीं लगा सके.उनका बेस्ट स्काेर 40 रन है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट काे फैसला लेना है कि उन्हें एक और माैका दिया जाए या नहीं. अगर करुण काे बाहर किया गया ताे साई सुदर्शन या ध्रुव जुरेल काे माैका मिल सकता है. सुदर्शन ने पहला टेस्ट खेला था, लेकिन बाकी 2 मुकाबलाें में उन्हें बाहर बैठाया गया. वहीं जुरेल ने पिछले मुकाबले में ऋषभ पंत के इंजर्ड हाेने के बाद विकेटकीपिंग की थी.ऋषभ पंत लाॅर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग करने के दाैरान इंजर्ड हाे गए थे. ऐसे में वे चाैथे टेस्ट में विकेटकीपर की भूमिका नहीं निभा पाएंगे. कप्तान शुभमन गिल नंबर-4 और पंत नंबर-5 पर बैटिंग करते हैं.नंबर-6 पाेजिशन पर पिछले मुकाबले में रवींद्र जडेजा काे माैका मिला था