स्वारगेट, 22 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) इस वर्ष गणपति उत्सव को राज्य उत्सव बनाने का निर्णय लिया गया है. इस बार उत्सव और भी भव्य होगा, इसके लिए सभी उपाय शुरू कर दिए गए हैं. इस वर्ष गणपति उत्सव प्रतिबंधों और भय से मुक्त होगा. पुलिस और प्रशासन द्वारा कोई एकतरफा प्रतिबंध नहीं लगाए जाएंगे. पिछले वर्ष की अनुमति मान्य होगी. पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष अलग से अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. वे श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सर्वजीवन गणपति ट्रस्ट सुवर्णयुग तरुण मंडल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गणेशोत्सव प्रतियोगिता - 2024 पुणे शहर नगर क्षेत्र प्रभाग के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे. गणेश कला क्रीड़ा मंच पर आयोजित इस कार्यक्रम में जगद्गुरु कृपांकित डॉ. चेतनानंद महाराज पुणेकर, पूर्व विधायक उल्हास पवार, पूर्व महापौर अंकुश काकड़े, अखिल मंडाई मंडल अध्यक्ष अन्ना थोरात, श्री कसबा गणपति मंडल के अध्यक्ष श्रीकांत शेटे, दगडूशेठ गणपति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने, उपाध्यक्ष माणिक चव्हाण, कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, महासचिव एवं विधायक हेमन्त रासने, संयुक्त सचिव अमोल केदारी, महोत्सव प्रमुख अक्षय गोडसे, सुवर्णयुग तरूण मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चव्हाण सहित सुवर्णयुग तरूण मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 194 मंडलों और स्कूलों में से 106 मंडलों और स्कूलों ने पुरस्कार जीते. इन्हें पुरस्कार में कुल 14 लाख 95 हजार रुपये दिये गये. इस अवसर पर अपने 125वें (शताब्दी रजत जयंती वर्ष) मना रहे चौथे सम्मान के श्री तुलसीबाग गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष विकास पवार का सम्मान किया गया. ट्रस्ट के महासचिव एवं विधायक हेमंत रासने ने कहा कि पुलिस को शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को नहीं बख्शना चाहिए. लेकिन, समाज के लिए काम करने वाला यह उत्सव 24 घंटे चलता रहना चाहिए. अन्ना थोरात ने कहा कि इस वर्ष अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन ग्रहण है. इसलिए, विसर्जन जुलूस अगले दिन दोपहर 12 बजे तक पूरा हो जाना चाहिए. डॉ. चेतनानंद महाराज पुणेकर, उल्हास पवार, अंकुश काकड़े, श्रीकांत शेटे ने भी अपने विचार व्यक्त किए. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी ने कार्यक्रम का संचालन किया.