भारत में विदेशी मुद्रा विनिमय और फिनटेक सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी संस्थाएं, लुलु फाॅरेक्स और लुलु फिनसर्व, अब अर्जेंटीना फुटबाॅल एसाेसिएशन के रीजनल फिनटेक पार्टनर बन गई हैं. यह साझेदारी लुलु फाइनेंशियल हाेल्डिंग्स की उस वैश्विक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत समूह की विभिन्न कंपनियां 10 से अधिक देशाें में एफ की आधिकारिक साझेदार की भूमिका निभाएँगी.
इस बहुप्रतीक्षित सहयाेग की घाेषणा दुबई में आयाेजित एक विशेष कार्यक्रम के दाैरान की गई, जिसमें अर्जेंटीना के विश्व विजेता काेच लियाेनेल स्कालाेनी, एएफए के वरिष्ठ पदाधिकारी और लुलु फाइनेंशियल हाेल्डिंग्स के शीर्ष नेतृत्व शामिल हुए्. इस साझेदारी की अवधि 2026 तक रखी गई है, जाे अमेरिका, कनाडा और मेक्सिकाे में हाेने वाले अगले फीफा विश्व कप तक जारी रहेगी, जहाँ अर्जेंटीना खिताब की रक्षा की तैयारी में जुटा हाेगा.
भारत में लुलु फाॅरेक्स और लुलु फिनसर्व इस साझेदारी के तहत एफ ब्रांड का प्रतिनिधित्व करेंगी, वहीं लुलु ग्रुप की अन्य कंपनियाँ जैसे लुलु एक्सचेंज और लुलु मनीमिडिल ईस्ट, मलेशिया, फिलीपींस और सिंगापुर जैसे क्षेत्राें में इसी साझेदारी काे आगे बढ़ाएंगी. अगले 12 महीनाें के भीतर, भारतीय ग्राहकाें के लिए लुलु फाॅरेक्स और फिनसर्व की ओर से कई राेमांचक फुटबाॅल प्रमाेशन, कंपटीशन, और फैन एंगेजमेंट प्राेग्राम्स आयाेजित किए जाएँगे, जिनमें मैच टिकट, ऑफिशियल मर्चेंडाइज, और खिलाड़ियाें से मिलने के अवसर जैसी आकर्षक साैगातें शामिल हाेंगी.लुलु फाइनेंशियल हाेल्डिंग्स के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अदीब अहमद ने इस अवसर पर कहा कि अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम केवल फुटबाॅल टीम नहीं, बल्कि दुनियाभर में उम्मीद, संघर्ष और खुशी का प्रतीक है. ये भावनाएँ हमारे ग्राहकाें से भी गहराई से जुड़ी हैं, जाे हमारी सेवाओं का उपयाेग अपने परिवाराें की भलाई और बेहतर भविष्य के लिए करते हैं. यह साझेदारी इन भावनात्मक मूल्याें का उत्सव है.