राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन द्वारा ‘महाराष्ट्र नायक’ पुस्तक विमाेचित

    23-Jul-2025
Total Views |
 
 

Governor 
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार 22 जुलाई काे मुंबई में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के हाथाें महाराष्ट्र नायक नामक काॅफी टेबल बुक का विमाेचन किया गया. इस पुस्तक की परिकल्पना मंत्री गिरीश महाजन ने की है. यह पुस्तक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर लिखे गए विभिन्न लेखाें का संकलन है, जिसमें एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, गिरीश महाजन और अन्य प्रमुख हस्तियाें के विचार शामिल.उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जमकर तारीफ की और कहा कि वे एक बेहद बुद्धिमान राजनेता हैं और भविष्य में उन्हें केंद्र में बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने की संभावना है.उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हाेंने अपने अध्ययनशील और कूटनीतिक स्वभाव से चुनाैतियाें का सामना करके अपनी विश्वसनीयता बढ़ाई है. उद्धव ठाकरे नकहा कि देवेंद्र फडणवीस की छवि एक गतिशील, अध्ययनशील और पार्टी के प्रति समर्पित राजनेता की है. फडणवीस ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक आदर्श राजनेता के रूप में अपनी छवि बनाई थी.देवेंद्र गंगाधरराव फडणवीस इस विरासत काे पूरी लगन और याेग्यता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. देवेंद्र आज तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं.