गुरुद्वारा बंगला साहिब, दिल्ली

    23-Jul-2025
Total Views |
 

guru 
 
गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण गुरुद्वाराें में से एक है. यह अपने स्वर्ण मंडित गुम्बद के लिए प्रसिद्ध है. यह नई दिल्ली के बाबा खड़गसिंह मार्ग पर गाेल मार्केट के निकट स्थित है. गुरुद्वारा मूलत: एक बंगला था. सिखाें के आठवें गुरु हर किशन सिंह यहां अपने दिल्ली प्रवास के दाैरान रहे थे.