निवेश का झांसा देकर कराेड़ाें की ठगी का पर्दाफाश

    23-Jul-2025
Total Views |
 
 
 

invest 
कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने राेहन सलदान्हा नाम के शख्स काे कराेड़ाें की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. सलदान्हा पर कराेड़ाें रुपये की ठगी का आराेप है, जाे उसने काराेबारियाें काे फर्जी लाेन और ज़मीन निवेश के नाम पर धाेखा देकर की थी.पुलिस काे सलदान्हा के बंगले में गुप्त कमरे, गुप्त दरवाज़े और रहस्यमय सुरंगें मिलीं, जिससे यह पता चला कि घर का निर्माण छिपने के मकसद से कराया गया था.निवेश के नाम पर कराेड़ाें की ठगी करने वाले 43 वर्षीय आराेपी राेशन सलदान्हा के खिलाफ मामला अब और गंभीर हाे गया है. मंगलवार काे पुलिस ने जानकारी दी कि इस मल्टी-कराेड़ ठगी मामले की जांच अब सीआईडी (अपराध जांच विभाग) काे साैंपी गई है.
 
सलदान्हा, जाे मंगलूरु के बजाल इलाके का निवासी है, फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. उस पर आराेप है कि उसने लुभावने रिटर्न का झांसा देकर कई निवेशकाें से कराेड़ाें रुपये ठगे. बता दें कि मामले की शुरुआत तब हुई जब बिहार के एक व्यवसायी ने 10 कराेड़ रुपये की जमीन डील में धाेखाधड़ी का आराेप लगाते हुए सीईएन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद जांच में खुलासा हुआ कि सलदान्हा ने फर्जी दस्तावेजाें, शेल कंपनियाें और जटिल वित्तीय तरीकाें का इस्तेमाल कर लाेगाें काे ठगा. मामले में अब तक सलदान्हा के खिलाफ मंगलूरु में 2 एफआईआर दर्ज हाे चुकी हैं.