मनपा में शामिल 16 गांवों की सीवरेज हेतु 533.85 करोड़ मंजूर

मनपा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री, पालकमंत्री के जन्मदिन पर की बड़ी घोषणा

    23-Jul-2025
Total Views |
 
pune
 
 
 
पुणे, 22 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मनपा में शामिल किए गए 23 गांवों में से 16 गांवों की सीवरेज व्यवस्था और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के लिए केंद्र सरकार की अमृत 2.0 योजना के तहत राज्य सरकार ने 533 करोड़ 85 लाख रुपये के फंड को मंजूरी दी है. शेष 7 गांवों के लिए 856 करोड़ 91 लाख रुपये की परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई है और वह तकनीकी मंजूरी की प्रतीक्षा में है. इससे जल्द ही पहले शामिल किए गए 11 गांवों के साथ ही सभी 23 गांवों में सीवरेज लाइनें और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों को गति मिलेगी, ऐसा वेिशास मनपा आयुक्त नवल किशोर राम ने व्यक्त किया है. मनपा में शामिल किए गए इन 23 गांवों की सीवरेज लाइन और एसटीपी परियोजनाओं के लिए प्रशासन ने दो स्वतंत्र आराखड़े (परियोजना योजनाएं) तैयार की हैं. इन गांवों में पुरानी लाइनें बदली जाएंगी और नई लाइनें डाली जाएंगी. लगभग 471 किलोमीटर की सहायक पाइपलाइनें और 90.5 किलोमीटर की मुख्य पाइपलाइनें डाली जाएंगी. साथ ही 7 गांवों में 8 एसटीपी लगाए जाएंगे. इन 8 एसटीपी प्लांटों में 201 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) सीवेज की प्रक्रिया होगी और इस पूरी परियोजना के लिए 1,437 करोड़ 94 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस परियोजना के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत केंद्र सरकार से फंड मांगा गया था. पिछले वर्ष अगस्त में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण को तकनीकी मंजूरी के लिए परियोजना रिपोर्ट सौंपी गई थी. इसमें से 16 गांवों की सीवरेज लाइन और एसटीपी प्रोजेक्ट के लिए 343 करोड़ 13 लाख रुपये (सीवरेज पाइपलाइन हेतु) और 190 करोड़ 72 लाख रुपये (एसटीपी हेतु) कुल 533 करोड़ 85 लाख रुपये के फंड को महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने सोमवार को मंजूरी दी. वहीं मंगलवार हुई नगर विकास विभाग की तकनीकी समिति की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगाई गई. जल्द ही इस संबंध में शासनादेश भी जारी किए जाएंगे, ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त नवल किशोर राम ने दी.
 
 
इन गांवों के कार्य को मिली मंजूरी
 
सूस, म्हालुंगे, नर्हे, पिसोली, सणसनगर, कोंढवे धावडे, किरकिटवाड़ी, नांदोशी, खड़कवासला, न्यू कोपरे, नांदेड़, भिलारेवाड़ी, गुजर निंबालकरवाड़ी, जांभूलवाड़ी, कोलेवाड़ी, मांगडेवाड़ी.
 
 
 इन गांवों के प्रोजेक्ट प्रशासनिक मंजूरी के लिए लंबित
 
 
बावधन, औताडेवाड़ी-हांडेवाड़ी, होलकरवाडी, वडाचीवाडी, वाघोली, शेवाळेवाडी, मांजरी बु. इन 7 गांवों के सीवरेज और एसटीपी प्रोजेक्ट के लिए 856 करोड़ 91 लाख रुपये की परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई है. इसका प्रस्ताव प्रशासनिक मंजूरी के लिए रखा गया है. जल्द ही इस प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलेगी. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 950 किलोमीटर की सीवरेज लाइनें 4 एसटीपी प्लांट लगाए जाएंगे. ये एसटीपी प्लांट म्हालुंगे, पिसोली, नांदेड़ और गुजर निंबालकरवाड़ी में लगाए जाने की योजना है.
 
मुख्यमंत्री और पालकमंत्री के जन्मदिन पर ग्रामीणों को तोहफा
 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री तथा पालकमंत्री अजित पवार का मंगलवार को जन्मदिन था. संयोग से, इसी दिन नगर विकास विभाग ने शामिल गांवों की सीवेज परियोजना के लिए 533 करोड़ 85 लाख रुपये का फंड मंजूर कर दिया, जो एक तरह से इन दोनों नेताओं के जन्मदिन का तोहफा माना जा रहा है. हालांकि, इस अवसर के पीछे आगामी मनपा चुनाव भी एक महत्वपूर्ण कारण बताया जा रहा है. नए शामिल गांवों में महायुति की ताकत दिखाना इस घोषणा का मुख्य उद्देश्य है, ऐसी चर्चाएं चल रही हैं.