एस.एम.जोशी हिंदी विद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा इंटरैक्ट क्लब की स्थापना

    23-Jul-2025
Total Views |
ngfng
महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा द्वारा संचालित एस.एम.जोशी हिंदी माध्यमिक विद्यालय में रोटरी क्लब पुणे द्वारा इंटरैक्ट क्लब की स्थापना हुई. इस कार्यक्रम के लिए समन्वयक सुश्री गिडवाणी, शिक्षक प्रतिनिधि सुश्री मर्दे, ब्रिगेडियर प्रशांत शेवड़े, रोटरी क्लब अध्यक्ष रोहित मित्रा, दलजीत रायजादा (अध्यक्ष इंटरैक्ट विभाग), नरेंद्र बक्षी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का प्रास्ताविक विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री रणबीर गौतम द्वारा किया गया. प्रमुख अतिथियों का स्वागत एवं परिचय सचिन दुर्गाडे ने किया. इंटरैक्ट क्लब की अपील तथा चुनाव घोषणा अध्यक्षा दालजीत रायजादा ने किया. इस कार्यक्रम में ब्रिगेडियर प्रशांत शेवड़े द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गईं. वहीं प्रमुख अतिथी रोहित मित्रा ने रोटरी क्लब की स्थापना एवं उद्देश्य की जानकारी दी. इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सचिन दुर्गाडे तथा रागिनी पाटील ने किया. वहीं छात्रा इंटरैक्ट क्लब की अध्यक्षा रिया ठाकुर द्वारा आभार व्यक्त किया गया.