विधानसभा भवन में रमी खेलने के मामले में कृषि मंत्री माणिकराव काेकाटे के इस्तीफे की बार-बार मांग हाेने के साथ राज्य भर में आंदाेलन हाे रहे हैं. इस पर माणिकराव काेकाटे ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर सफाई दी है.उन्हाेंने बताया कि उन्हाेंने रमी नहीं खेली, वे रमी नहीं खेलना नहीं जानते. बदनाम किया जा रहा है. उन्हाेंने चेतावनी भरे शब्दाें में कहा कि उन्हें बदनाम करने वालाें काे काेर्ट में घसीटेंगे. इस मामले की पूरी जांच करानेके लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष काे पत्र लिखेंगे.रम्मी मामले पर उन्हाेंने कहा कि वे विधानसभा में जवाब देने के लिए उनके अधिकारियाें से जानकारी लेना चाहता था. इसके लिए उन्हाेंने माेबाइल फाेन मांगा था. वह माेबाइल फाेन भी उनका नहीं था. जैसे ही उन्हाेंने माेबाइल हाथ में लिया, उस पर गेम शुरू हाे गया. इतने कम सेकंडमें गेम काे स्किप नहीं किया जा सकता. स्किप करने में उसे 15 से 20 सेकंड लगते हैं. यह इतने समय में लिया गया वीडियाे है.उसके बाद, गेम स्किप हाे गया और मैंने अपना काम किया.बाद वाला वीडियाे सामने नहीं आया है.रम्मी वाले मुद्दे पर माणिकराव काेकाटे ने कहा कि उनके इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता. क्या उन्हाेंने किसी के साथ छेड़छाड़ की? क्या उन्हाेंने काेई अपराध किया है?