हनी ट्रैप और पेन ड्राइव सब बासी राेटी : बावनकुले

    23-Jul-2025
Total Views |
 
 

Trap 
भाजपा नेता और राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने हनी ट्रैप के मुद्दे पर सरकार की आलाेचना करने पर विपक्ष पर पलटवार किया है. हनी ट्रैप और पेन ड्राइव सब बासी राेटी हैं. उन्हाेंने कहा कि विपक्ष मीडिया में अपनी उपस्थिति बनाए रखने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर बातें करता है. इस माैके पर उन्हाेंने एनसीपी के शरद चंद्र पवार की पार्टी के विधायक एकनाथ खडसे पर भी कटाक्ष करते हुए उन्हें अपनी पात्रता देखकर बाेलने की सलाह दी. उन्हाेंने शिवसेना और उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी पर भी निशाना साधा.चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार काे पत्रकाराें से बातचीत करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने विपक्ष की सारी दुकानें बंद कर दी हैं.इस वजह से संजय राउत उनसे नाराज़ हैं. अगर उन्हाेंने बाेलना बंद कर दिया हाेता, ताे उद्धव ठाकरे की कुछ सीटें बढ़ जातीं. उनके बेवजह बाेलने की वजह से ही उद्धव ठाकरे की सीटें कम हुईं. माेदी काे अब 2029 तक का जनमत मिल गया है.
 
इसलिए संजय राउत काे अब तय करना चाहिए कि किसे नेता मानना है. उन्हें भाजपा और हमारे राष्ट्रीय नेताओं के बीच खेल खेलने का काेई अधिकार नहीं है. माेदी सक्षम हैं उन्हें पता है कि कब रिटायर हाेना है.इससे पहले कई नेताओं ने 80 से 82 साल की उम्र तक काम किया है.चंद्रशेखर बावनकुले ने महाविकास आघाड़ी नेताओं द्वारा हनी ट्रैप के आराेपाें काे भी खारिज कर दिया. उन्हाेंने कहा, हनी ट्रैप और पेन ड्राइव सब बासी राेटी हैं. वपक्ष मीडिया में अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर बात करता है. उनके आराेप 5 साल पुराने हैं. फिलहाल 2025 चल रहा है. विपक्ष के पास और काेई मुद्दा नहीं है. महाविकास आघाड़ी में भारी विवाद हैं. सत्र के आखिरी दिन भी उनके चेहरे अलग-अलग दिशाओं में थे. वे एक साथ प्रेस काॅन्फ्रेंस कर सकते थे, लेकिन तब भी वे एक साथ नहीं दिखे. विपक्ष में काेई समन्वय नहीं है. उसके बाद भी विपक्ष का नेता चुनने की मांग हाे रही है. वे आपस में ही लड़ रहे हैं.