बिहार वाेटर लिस्ट मुद्दे पर विपक्षी सांसदाें का जबर्दस्त प्रदर्शन

    23-Jul-2025
Total Views |
 
 

vote 
संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार काे विपक्ष ने लाेकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हाेते ही बिहार वाेटर लिस्ट में गड़बड़ी काे लेकर जमकर हंगामा किया. विपक्षी सांसदाें की मांग है कि पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दाें पर सदन में चर्चा हाे. पीएम माेदी इन पर जवाब दें. भारीहंगामे के बीच लाेकसभा व राज्यसभा की कार्रवाई 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बाद में भी हंगामा बरपने के कारण लाेकसभा का कामकाज स्थगित करना पड़ा.सदन में काेई भी कार्रवाई नहीं हुई तथा पूरी कार्रवाई बुधवार की सुबह तक के लिए स्थगित की गई. विपक्ष ने आराेप लगाया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी कर भाजपा अवैध रूप से सत्ता हथियाने की फिराक में है. बिहार वाेटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर यानी स्पेशल इन्सेन्टिव रिविजन) के मुद्दे पर विपक्षी सांसदाें ने मकर द्वार के बाहर जमकर नारेबाजी की.
 
प्रदर्शन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई सांसद शामिल हुए.दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस.जयशंकर की बैठक हुई. इसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत अन्य मंत्री भी शामिल हुए. वहीं, इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी मीटिंग की.संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक यानी कुल 32 दिन चलेगा. इस दाैरान 18 बैठकें हाेंगी, 15 से ज्यादा बिल पेश हाेंगे. स्वतंत्रता दिवस समाराेह के कारण 13-14 अगस्त काे संसद की कार्यवाही नहीं हाेगी. केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलाें पर चर्चा हाेगी. इनमें मणिपुर जीएसटी संशाेधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पाेर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं. पहले दिन नए इन्कम टैक्स बिल पर बनी संसदीय कमेटी की रिपाेर्ट लाेकसभा में पेश हाेगी.
 
कमेटी ने 285 सुझाव दिए. 622 पन्नाें वाला बिल 6 दशक पुराने इन्कम टैक्स एक्ट 1961 काे रिप्लेस करेगा. बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा- वे लाेकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. हम इसका विराेध करके बार-बार बाेल रहे हैं कि यह गलत है. मानसून सत्र के दूसरे दिन संसद के दाेनाें सदनाें में विपक्ष का हंगामा जारी रहा. विपक्षी सांसदाें की मांग है कि सदन में सबसे पहले पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हाे. हंगामे के बीच दाेनाें सदन 2 बजे तक के लिए स्थगित किये गये.प्रधानमंत्री माेदी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ काे लेकर ए्नस पर लिखा, जगदीप धनखड़ जी काे भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
 
राज्यसभा की कार्यवाही के दाैरान पीठासीन घनश्याम तिवाड़ी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की जानकारी दी. उन्हाेंने बताया कि उपराष्ट्रपति का इस्तीफा मंजूर हाे गया है. मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले संसद भवन में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. इसमें लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई सांसद शामिल हुए.विपक्ष ने लाेकसभा में पहलगाम-ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा किया. विपक्षी दलाें की मांग थी कि सरकार का प्रमुख हाेने के नाते प्रधानमंत्री इन मुद्दाें पर जवाब दें.इसके चलते लाेकसभा 4 बार स्थगित हुईं. इस दाैरान जस्टिस यशवंत वर्मा काे हटाने के संबंध में स्पीकर ओम बिरला काे ज्ञापन साैंपा गया. लाेकसभा में 145 और राज्यसभा में 63 सांसदाें ने वर्मा के खिलाफ महाभियाेग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए.