कांग्रेस की ओर से लोकमान्य तिलक का अभिवादन

    24-Jul-2025
Total Views |

b SFbf
 
 
लोकमान्य तिलक की जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस व कसबा निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस कमेटी की ओर से लोकमान्य तिलक के महात्मा फुले मंडई स्थित पुतले को पुष्पमाला अर्पण कर अभिवादन किया गया. इस अवसर पर मोहन जोशी, चेतन अग्रवाल, प्रवीण करपे, सुरेश कांबले, गणेश शेडगे, गोरख पलसकर, गणेश तामकर, महेश हराले, साहिल राउत तथा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.