आकुर्डी, 23 जुलाई (आ.प्र.) अग्रवाल समाज फेडरेशन महिला समिति अंतर्गत क्लब ऑफ वुमेंस द्वारा हाल ही में सावन सिंधारा का आयोजन आकुर्डी स्थित वैष्णो माता मंदिर में संपन्न हुआ. इसमें लगभग 250 से ज्यादा अग्रबंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर के दौरान वैष्णो माता को छत्र एवं 21 मीटर की चुनरी, साथ ही 18 गोत्रों की फूलों की माला अर्पित की गई. भक्तिभाव और श्रद्धा से ओतप्रोत बहनों ने भजनों और संगीत के साथ नृत्य करते हुए माता रानी को चुनरी समर्पित की. इस अवसर पर अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल व उनकी पत्नी राजबाला, उपाध्यक्ष विनोद बंसल, कार्यकारिणी सदस्य नंदकुमार गुप्ता व उनकी पत्नी मीना गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही. वैष्णो माता मंदिर वेिशत विजय सिंगल, सरला सिंगल, प्राधिकरण महिला समिति अध्यक्ष लता, मीनल, रजनी एवं कार्यकारिणी सदस्य और देहूरोड में देहूरोड अग्रवाल वैश्य समाज की ओर से सभी का स्वागत किया गया. वहीं, लोनावला स्थित नारायणी देवी मंदिर में भी माताजी को चुनरी अर्पित की गई. कार्यक्रम के पश्चात महाराजा अग्रसेन पैलेस स्थित महालक्ष्मी दर्शन एवं विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का सभी ने आनंद लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल समाज फेडरेशन मुख्य समिति एवं महिला समिति की अध्यक्ष नीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष मीना अग्रवाल, उषा तुलस्यान, सचिव लक्ष्मी बंसल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी गोयल, अेिशनी अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा.