भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीतते हुए इतिहास रच दिया है.टीम इंडिया ने चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए तीसरे वनडे मैच काे 13 रन से अपने नाम किया. ऐसा पहली बार है, जब भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड के एक ही दाैरे पर सीमित ओवराें की दाेनाें सीरीज जीतीं. वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड के विरुद्ध 5 मुकाबलाें की टी-20 सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी. इंग्लैंड के अलावा भारतीय महिला टीम विदेशी सरजमीं पर तीन देशाें के खिलाफ यह कारनामा कर चुकी है.भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में वनडे सीरीज 2-1, जबकि टी-20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की.उसी साल टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1, जबकि टी-20 सीरीज 4-0 से जीती. साल 2019 में भारत की महिला टीम ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे सीरीज 2-1 जीती. वहीं, टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 में उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
भारत ने पांच विकेट पर 318 रन बनाए इस मुकाबले की बात करें, ताे टाॅस जीतकर पहलेबल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत काैर के शतक की मदद से 5 विकेट खाेकर 318 रन बना दिए. प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने टीम काे शानदार शुरुआत दिलाई.दाेनाें के बीच 64 रन की साझेदारी हुई. प्रतिका 26, जबकि मंधाना 45 रन बनाकर पवेलियन लाैटीं. सलामी बल्लेबाजाें के पवेलियन लाैटने के बाद कप्तान ने हरलीन देओल के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन जुटाए. देओल ने 65 गेंदाें में 45 रन बनाएहरमनप्रीत काैर ने 102 रन की पारी खेली हरमनप्रीत काैर ने जेमिमा राेड्रिगेज के साथ चाैथे विकेट के लिए 110 रन जाेड़ते हुए भारत काे विशाल स्काेर तक पहुंचा दिया. जेमिमा ने 50 रन टीम के खाते में जाेड़े, जबकि काैर ने 84 गेंदाें में 14 चाैकाें की मदद से 102 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की तरफ से लाॅरेन बेल, लाॅरेन फाइलर, चार्ली डीन, साेफी एक्लेस्टाेन और लिंसी स्मिथ ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवराें में 305 रन पर सिमट गई.