हरियाली तीज पर सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन

    24-Jul-2025
Total Views |
 
bfbf
सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता शिवरत्न शर्मा द्वारा चिंचवड़ के स्पाइन रोड स्थित कृष्ण दर्शन सोसायटी सेक्टर नं-13 में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में भव्य उत्सव रविवार (20 जुलाई) को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर दीप प्रज्वलन, भजन, गिद्दा, और फन गेम्स के माध्यम से पर्व का आनंद लिया. शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था के साथ, मेहंदी, फुलकारी और पारंपरिक गीतों पर नृत्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. सुनीता शर्मा ने तीज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी का स्वागत किया और मिठाइयां भेंट कीं. कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति, भाईचारा और नारी शक्ति की सुंदर छटा देखने को मिली.