महान रंगकर्मी 77 वर्षीय रतन थियम का निधन

    24-Jul-2025
Total Views |
 
 

death 
भारत के सबसे प्रभावशाली रंगमंच निर्देशकाें और नाटककाराें में से शुमार रतन थियम का बुधवार काे निधन हाे गया. वह 77 वर्ष के थे. आधुनिक भारतीय रंगमंच की महान हस्ती और ‘थिएटर ऑफ रूट्स’ आंदाेलन के एक प्रमुख स्तंभ माने जाने वाले, थियम का नाट्य कलाओं में याेगदान लगभग 5 दशकाें तक रहा.उन्हाेंने रिम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. थियम 1987 से 1989 तक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के निदेशक और बाद में 2013 से 2017 तक इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. उन्हाेंने संगीत नाटक अकादमी के उपाध्यक्ष पद पर भी कार्य किया. थियम काे कई पुरस्कार भी मिले.