अदरक के इस्तेमाल से संभव हाे सकता है कैंसर का इलाज

    24-Jul-2025
Total Views |
 

Health 
 
अदरक के सूक्ष्म कणाें से कैंसर का उपचार किया जा सकता है. शाेधकर्ताओं ने दावा किया है कि अदरक के कई औषधीय गुण दस्त और अपच जैसी समस्याओं काे दूर करने में कारगर हैं. लेकिन अब शाेधकर्ताओं ने अदरक से ऐसा कण बनाया है, जाे कैंसर और आंत में सूजन या जलन संबंधी बीमारी काे दूर कर सकता है. यह खाेज अमेरिका के अटलांटा वेट्रंस अेयर्स मेडिकल सेंटर और जाॅर्जिया, स्टेट यूनिवर्सिटी के शाेधकर्ताओं ने मिलकर की है. पूर्व में हुए कई अध्ययनाें में अदरक के सूजन और जलन राेधी गुणाें की पुष्टि हाे चुकी है.
 
उनके आधार पर शाेधकर्ताओं ने पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं के उपचार में अदरक की क्षमताओं का पता लगाने के लिए अध्ययन किया. उन्हाेंने अदरक की ताजा जड़ ली और उसे पीस लिया हालांकि पीसने की यह प्रक्रिया सामान्य से अलग, काी जटिल थी. उन्हाेंने विशेष उपकरणाें की मदद से अदरक काे इस तरह पीसा कि उसके काी सूक्ष्म कण बन जाएं. उनके मुताबिक पीसे गए अदरक का हरेक सूक्ष्म कण 230 नैनाेमीटर के व्यास का चाहिए था. इन सूक्ष्म कणाें काे उन्हाेंने प्रयाेग के लिए तैयार किए गए चूहाें काे खिलाया.
 
आंताें की परताें की काेशिकाओं ने साेख लिया: शाेधकर्ताओं ने पाया कि चूहाें के खाने के बाद में ये सूक्ष्म कण उनकी बड़ी आंत में पहुंचे. वहां विघटित हाेने के दाैरान आंताें की परताें की काेशिकाओं ने इन्हें साेख लिया. यही वह क्षेत्र हाेता है जहां आंत में सूजन और जलन की बीमारी पनपती है.
 
वसा-कणाें में उपचार की विशेष क्षमता: शाेधकर्ताओं ने बताया कि अदरक के सूक्ष्म कणाें में उच्च मात्रा में वसा-कण या लिपिड हाेते हैं. जाे इसे उपचार की विशेष क्षमता प्रदान करते हैं. ये वसा-कण अदरक के पाैधाें में कुदरती ताैर पर पाएं जाते हैं. इनमें से एक वसा-कण हाेता हैं.ऑस्ेटिडिक एसिड, जाे काेशिका झिल्लियाें के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. अदरक में इसके अतिरिक्त अन्य कई अहम याैगिक भी हाेते हैं, जिन्हें 6 -जिंजेराॅल कहते हैं.6-जिंजेराॅल सूजन और कैंसर से भी लड़ने में सक्षम है. प्रयाेग के दाैरान चूहाें में इन सूक्ष्म कणाें का काेई दुष्प्रभाव नजर नहीं आया.