जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्साें में भूस्खलन और मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया, जिससे 5 साल के एक बच्चे सहित 4 लाेगाें की माैत हाे गई और कई लाेग घायल हाे गए. जम्मूकश्मीर के रियासी जिले में वैष्णाे देवी मंदिर के पुराने मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ, जिससे 70 साल के एक तीर्थयात्री की माैत हाे गई और 9 लाेग घायल हाे गए.इससे पहले हिमाचल प्रदेश में भी बादल फटने के कारण सेकड़ाें लाेगाें की जान चली गयी थी वहीं आंध्र प्रदेश भी लगातार बारिश के कारण लाेगाें की जानें गयी है. अब लाेकसभा में गृह मंत्रालय की ओर से मानसून के दाैरान हुई माैताें कआकड़े जारी किए गये हैं. देश में इस वर्ष 1 अप्रैल से 16 जुलाई के बीच भारी वर्षा के कारण कुल 1,297 माैतें दर्ज की गईं, जिनमें सबसे अधिक माैतें आंध्र प्रदेश में हुईं, जहां 258 लाेगाें की माैत हुई, इसके बाद हिमाचल प्रदेश में 171, मध्य प्रदेश में 148 और बिहार में 101 माैतें हुईं, यह जानकारी गृह मंत्रालय ने लाेकसभा काे दी.गृह मंत्रालय ने लाेकसभा में बताया कि इस साल 1 अप्रैल से 17 जुलाई के बीच भारी बारिश के कारण देश में कुल 1,297 माैतें दर्ज की गईं.