पांडव लेनी गुफाएं, नासिकपांडवलेनी गुफाएं नासिक के पास स्थित 24 गुफाओं का एक समूह है, यह गुफाएं वास्तुकला का एक श्रेष्ठ उदाहरण है, जाे लाेगाें काे बेहद आकर्षित करता है. त्रिवाष्मी हिल्स के पठार पर बनी पांडवलेनी गुफाएं सदियाें पुरानी हैं, इनका निर्माण जैन राजाओं द्वारा कराया गया था.