मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र में सभी नेता वैचारिक रूप से विराेधी हाे सकते हैं, लेकिन आपस में काेई भी किसी का दुश्मन नहीं है. शरद पवार व ठाकरे भले ही वैचारिक विराेधी हाें, लेकिन वे हमारे दुश्मन नहीं हैं.फडणवीस ने जन्मदिन पर दी गईं उनकी शुभकामनाओं का अर्थ समझाते हुए कहा कि इस तरह जन्मदिन की शुभकामनाएं दे का अर्थ गलत तरीके से निकालना ठीक नहीं है. राज्यपाल का समर्थन करते हुए सीएम ने कहा, उन्हें राजनीतिक विवादाें में घसीटना गलत है.सीएम फडणवीस ने कहा कि किसी व्यक्ति के जन्मदिन पर अगर काेई साफ मन से शुभकामनाएं देता है ताे उस बारे में किसी और तरह से उसकी व्याख्या करना बहुत अनुचित है. शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने फडणवीस काे उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दी थीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी राजनीतिक व्याख्या करना अनुचित है.