बिहार में चुनाव आयाेग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत् मतदाता सूची से 52.30 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने की संभावना है. इनमें वे लाेग शामिल हैं, जाे या ताे मृत घाेषित किए गए हैं (18.66 लाख), दूसरी जगह स्थानांतरित हाे चुके हैं (26.11 लाख) तथा एक से अधिक स्थानाें पर नामांकित हैं (7.50 लाख) या जिनका काेई स्पष्ट पता नहीं है.इस पर विपक्ष का आराेप है कि सरकार के खिलाफ वाेट पड़ने की संभावना के चलते कुछ खास वर्गाें के नाम हटाने की कवायद चल रही है. इसी बात काे लेकर संसद के दाेनाें सदनाें में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.भारी हंगामे के कारण लाेकसभा व राज्यसभा का कामकाज तीसरे दिन भी ठप रहा. बिहार की वाेटर लिस्ट में संशाेधन काे लेकर केंद्र व चुनाव आयाेग पर विपक्ष ने तीखे हमले किये. इस दाैरान राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में वाेटाें की चाेरी कर चुनाव जीते जा रहे हैं.महाराष्ट्र में जाे धांधली की गइहमने चुनाव आयाेग से सूची एवं वीडियाे मांगे, लेकिन कुछ नहीं दिया गया. वीडियाेग्राफी का कानून ही बदल दिया गया. महाराष्ट्र में 1 कराेड़ वाेटर जाेड़कर हारने वाला प्रत्याशी भी चुनाव जीता. हम सारा खेल समझ चुके हैं.
हम सड़क से संसद तक वाेटर लिस्ट में धांधली के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार काे लाेकसभा और राज्यसभा में एसआईआर काे लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा. इससे पहले दूसरे दिन की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ गई थी. विपक्षी दलाें के सांसदाें ने बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर पर जमकर हंगामा किया था. बुधवार काे भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिराेध दूर नहीं हुआ. बिहार में चुनाव आयाेग के मतदाता सूची पुनरीक्षण, ऑपरेशन सिंदूर और ऐसे कई मुद्दाें पर विपक्षी सांसदाें का हंगामा दाेपहर 2 बजे के बाद भी जारी रहा. पीठासीन सभापति कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने सांसदाें से शांति बनाए रखते हुए सदन में व्यवस्था बनाने और कार्यवाही चलाने में मदद करने की अपील की. उन्हाेंने हंगामा नहीं थमता देख महज 3-4 मिनट की कार्यवाही के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार, 24 जुलाई की सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी.