अखिलेश ने कहा- भाजपा काे यही तकलीफ है कि काेई जुड़े नहीं. भाजपा लाेगाें में दूरियां देखना चाहती है. भाजपा चाहती है कि लाेग एकजुट न हाेकर बंटे रहें. हमारी सभी धर्माें में आस्था है. भाजपा काे तकलीफ है ताे हम क्या करें. भाजपा काे आप सब जानते हैं, भाजपा का हथियार ही धर्म है. वहीं, अखिलेश यादव द्वारा कथित ताैर पर मस्जिद के अंदर बैठक करने पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा कि क्या अब हमें मंदिर और मस्जिद जाने के लिए भाजपा से लाइसेंस लेना हाेगा? समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव के दिल्ली में संसद भवन के पास स्थित मस्जिद में कथित ताैर पर बैठक करने पर भाजपा भड़कते हुए सवाल उठाए.
भाजपा अल्पसंख्यक माेर्चा ने गंभीर आराेप लगाते हुए कहा कि अखिलेश ने मस्जिद काे सपा का दफ्तर बना दिया. इसपर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जवाब दिया कि भाजपा के लिए मस्जिद ही उनका हथियार है. अखिलेश यादव के इस जवाब पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा मुखिया समाजवादी नहीं नमाजवादी हैं.बता दें कि दिल्ली में संसद मार्ग स्थित एक मस्जिद के अंदर कथित ताैर पर हुई बैठक पर अखिलेश यादव ने बुधवार काे कहा कि आस्था जाेड़ती है और जाे आस्था जाेड़ने का काम करती है हम उसके साथ हैं.