गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपाेर्ट पर साेने की एक बड़ी तस्करी की काेशिश काे सुरक्षा बलाें ने नाकाम कर दिया.सुरक्षाबलाें ने 28 कराेड़ का साेना पकड़ा.गत रात केंद्रीय औद्याेगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की विजिलेंस टीम ने दुबई से सूरत आई एयर इंडिया की फ्लाइट IX-174 से उतरे दाे यात्रियाें की संदिग्ध गतिविधि देखी ताे उन्हें राेक लिया. उनके सामान और शरीर की जांच के बाद पेस्ट के रूप में लगभग 28 किलाे साेना बरामद किया गया.जिसकी कीमत बाजार में 28 कराेड़ रुपये है.सूरत एयरपाेर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सूरत एयरपाेर्ट पर पकड़ी गई ये सबसे बड़ी साेने की खेप है. आराेपी उस समय पकड़े गए जब रात करीब 10 बजे दुबई की फ्लाइट आई. CISF की विजिलेंस यूनिट हवाई अड्डे के इंटरनेशनल आगमन क्षेत्र में सुरक्षा जांच में जुटी थी.इसी दाैरान इन दाे यात्रियाें के चलने का तरीका, बातचीत की शैली और सुरक्षा जांच से बचने की काेशिशाें से अधिकारियाें काे शक हुआ. उसके बाद सीआईएसएफ के जवानाें ने दाेनाें काे राेक लिया और कस्टम अधिकारियाें के सहयाेग से उनकी गहन तलाशी ली गई.