पहली तिमाही में यूको बैंक का शानदार प्रदर्शन

शुद्ध लाभ 607 करोड़, कारोबार में 13.51% की वार्षिक वृद्धि : एमडी अश्विनी कुमार

    24-Jul-2025
Total Views |
 
 
aaaa
 
 
 
नई दिल्ली, 23 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
 यूको बैंक ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं, जिसमें बैंक ने कारोबार, लाभप्रदता, ऋण वितरण और परिसंपत्ति गुणवत्ता जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति दर्शाई है. 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के अनुसार, बैंक का कुल कारोबार 5,23,736 करोड़ तक पहुंच गया है, जिसमें 13.51% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है. इसमें 2,25,101 करोड़ का सकल अग्रिम (16.48% की वृद्धि) तथा 2,98,635 करोड़ की कुल जमा (11.37% की वृद्धि) शामिल है. लाभप्रदता के मोर्चे पर भी बैंक का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. पहली तिमाही के लिए यूको बैंक का शुद्ध लाभ 607 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 551 करोड़ की तुलना में 10.16% अधिक है.
 
वहीं, बैंक का परिचालन लाभ 1,562 करोड़ तक पहुंच गया, जो वर्ष- दर-वर्ष 18.24% की वृद्धि दर्शाता है. रिटेल, कृषि एवं एमएसएमई क्षेत्रों में बैंक की अग्रिम गतिविधियों में 23.47% की प्रभावशाली वृद्धि देखी गई. इसमें रिटेल अग्रिमों में 30.73%, कृषि अग्रिमों में 15.46% तथा एमएसएमई अग्रिमों में 20.33% की सालाना बढ़ोतरी हुई है. गुणवत्ता सुधार की दिशा में भी बैंक ने उल्लेखनीय प्रगति की है. 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 2.63% रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 69 आधार अंक कम है. वहीं, नेट एनपीए घटकर 0.45% पर आ गया, जो 33 आधार अंकों की गिरावट को दर्शाता है. पूंजी आधार के संदर्भ में, बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 18.39% दर्ज किया गया, जिसमें टियर-ख पूंजी अनुपात 16.36% रहा. इस अवधि में बैंक का ऋण-जमा अनुपात 75.38% रहा है.
 
 
बैंक की उपलब्धियों को भी राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है. ईज 7.0 सुधार सूचकांक में यूको बैंक द्वितीय उपविजेता रहा. वित्त वर्ष 2024-25 में डिजिटल भुगतान में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन हेतु वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा द्वितीय पुरस्कार से भी नवाजा गया. बैंक का नेटवर्क भी लगातार विस्तारित हो रहा है. 30 जून 2025 तक बैंक के पास 3305 घरेलू शाखाएँ हैं, साथ ही हांगकांग और सिंगापुर में 2 विदेशी शाखाएँ तथा ईरान में 1 प्रतिनिधि कार्यालय संचालित हो रहा है. कुल शाखाओं में से 2033 शाखाएं (61%) ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थित ह्‌ैं‍. इसके अतिरिक्त, बैंक के पास 2575 एटीएम और 10,926 बीसी प्वाइंट्स हैं, जिससे कुल टच प्वाइंट की संख्या 16,803 हो गई है.