शहर से अपराध को पूरी तरह से खत्म करेंगे

500 छात्रों को शिक्षण सामग्री का वितरण करते हुए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा

    25-Jul-2025
Total Views |

aaaa


 शुक्रवार पेठ, 24 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


पुलिस बल पूरी क्षमता से शहर में अनुशासन लाने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए हमें सभी का प्यार और विश्वास मिल रहा है. इसी के चलते हम भविष्य में शहर से अपराध को पूरी तरह से खत्म कर देंगे, ऐसा विश्वास पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने व्यक्त किया है. अखिल म्हसोबा उत्सव मंडई ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार पेठ में म्हसोबा उत्सव का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर बुरुड आली स्थित महात्मा फुले मंडई में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

 जिसमें महाराष्ट्र विद्यालय के 500 जरूरतमंद छात्रों को 1 लाख 25 हजार रुपयों की शिक्षण सामग्री प्रदान की गई. इस कार्यक्रम में सद्गुरु मनोहर भोसले, राज्य नशीले पदार्थ निरोधक बल के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवीण कुमार पाटिल, जोन-1 के पुलिस उपायुक्त कृषिकेश रावले, सहायक पुलिस आयुक्त साईनाथ ठोंबरे, पुलिस निरीक्षक संतोष पांढरे, उद्यमी रवींद्र लुंकड़, युवा उद्यमी संग्राम मुरकुटे, ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल सूर्यवंशी, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष निवृत्ति जाधव और लुंकड़ परिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. आर. के. लुंकड़ हाउसिंग फर्म के निदेशक रमणशेठ लुंकड़ ने इस पहल में विशेष सहयोग प्रदान किया है.

 1,100 दीपों का दीपोत्सव

दीप अमावस्या के अवसर पर गुरुवार (24 जुलाई) शाम 7 बजे मंडई बुरुड आली स्थित मंदिर में 1,100 दीपों का दीपोत्सव मनाया . इस अवसर पर, प.पू. कालीपुत्र कालीचरण महाराज उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर रंग- बिरंगे दीयों और फूलों की आकर्षक सजावट की जाएगी