तेजस्वी यादव ने चुनाव बहिष्कार की बात दाेहरायी

    25-Jul-2025
Total Views |
 

BH 
तेजस्वी यादव ने चुनाव बहिष्कार की बात फिर दाेहराते हुए भारी हंगामा किया. वाेटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी काे लेकर चुनाव आयाेग व सरकार काे घेरते हुए कहा- यदि धाेखाधड़ी करके ही चुनाव जीतना है ताे जारी सरकार काे ही ए्नसटेंशन क्यों नहीं दे देते. इस बीच तेजस्वी यादव व डिप्टी सीएम सम्राट चाैधरी के बीच तीखी नाेंकझाेंक भी हुई. बिहार विधानसभा का माॅनसून सत्र के चाैथे दिन भी विपक्ष दलाें के नेताओं ने भारी हंगामा किया. यहां तक कि झड़प हाथापाई तक की नाैबत आई. सम्राट चाैधरी ने तेजस्वी काे कहा-जिसका बाप अपराधी वाे क्या बाेलेगा.तीखी नाेंकझाेंक के बीच व भारी हंगामा किया गया. विस्तार से प्राप्त खबराेें के अनुसार तेजस्वी ने सदन में कहा, वाेटर वेरिफिकेशन में फर्जीवाड़ा हाे रहा है.
 
बीएलओ खुद साइन कर रहे हैं. पत्रकार पर एफआईआर कराने वाले आप काैन हाेते हैं. इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चाैधरी भड़क गए और कहा, आप काैन हाेते हैं. जिसका बाप अपराधी है, वाे क्या बाेलेगा. चल हट. लुटेरा हाे-लुटेरा. वाे क्या बाेलेगा.सम्राट चाैधरी के बयान पर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पलटवार किया है. उन्हाेंने कहा कि, किसी के पिता काे गाली देना कितना सही है. अगर काेई घर परिवार तक आएगा ताे इंसान क्या करेगा. मैं ताे सदन में नहीं था, वरना मैं उनका बुखार छुड़ा देता. वाे लाेग गुंडा पार्टी से आते हैं. इससे पहले सदन में पेपर लीक पर तेजस्वी और डिप्टी सीएम आमने-सामने हुए. तेजस्वी ने कहा, बिहार पेपर लीक में नंबर वन है. इसपर सम्राट चाैधरी ने आपत्ति जताई. उन्हाेंने कहा कि बिहार में आज तक काेई पेपर लीक नहीं हुआ है.
 
जिसके बाद दाेनाें में तू-तू, मैं-मैं हुई. तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर सीएम नीतीश कुमार के हाईजैक का आराेप लगाया. तेजस्वी ने कहा, बिहार काे हिम्मत वाला, दिलेर मुख्यमंत्री चाहिए, अचेत अवस्था वाला नहीं. जाे आपके बगल में बैठे हैं वाे आपका भला नहीं चाहते हैं. आपके 3-4 लाेगाें ने भाजपा से हाथ मिला लिया है. सीएम नीति आयाेग की बैठक में नहीं गए.इन्वेस्टर मीट हाेता है, उसमें भी सीएम नहीं जाते हैं. इन्हें हाईजैक कर लिया गया है. इसके जबाव में मंत्री विजय चाैधरी ने कहा, आप भी ताे हमारे साथ सरकार में थे. तब आपने भी सीएम काे हाइजैक करने की काेशिश की, लेकिन कहां कर पाए. इसलिए हम बता दें कि नीतीश जी काे काेई हाइजैक नहीं कर सकता है.