राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति शिवाजी महाराज अध्ययन केंद्र और कुसुमाग्रज मराठी अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उद्याेग मंत्री उदय सामंत भी माैजूद थे. देवेंद्र फडणवीस जब जेएनयू विश्वविद्यालय पहुंचे, ताे वहां के छात्राें ने विराेध प्रदर्शन किया और हंगामा किया. छात्राें ने महाराष्ट्र में चल रहे मराठी-हिंदी भाषा विवाद काे लेकर विराेध प्रदर्शन किया.छात्र संगठन एसएफआई के छात्राें ने ज़ाेरदार नारेबाज़ी की.एसएफआई छात्र संगठन ने कुसुमाग्रज मराठी अध्यासन के उद्घाटन का विराेध किया. छात्राें ने महाराष्ट्र में हिंदी भाषियाें के उत्पीड़न के विराेध में यह विराेध प्रदर्शन किया.
वहीं दूसरी ओर, मराठी लाेग इस बात पर गर्व व्यक्त कर रहे हैं कि जेएनयू जैसे विश्वविद्यालय में मराठी अध्यासन केंद्र का उद्घाटन हुआ है.जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कई भाषाओं के अध्ययन केंद्र हैं. संस्कृत और विदेशी भाषाओं के लिए भी अध्ययन केंद्र हैं. अब मराठी भाषा के लिए भी एक अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया गया है. इस अध्ययन केंद्र की मांग 2005-06 से की जा रही थी, आखिरकार आज कुसुमाग्रज मराठी अध्ययन केंद्र का उद्घाटन हाे गया. कुसुमाग्रज मराठी अध्ययन केंद्र और छत्रपति शिवाजी महाराज अध्ययन केंद्र के उद्घाटन के बाद, जय जय महाराष्ट्र माझा का गान गाया गया.