इंग्लैंड दाैरे पर भारत काे एक और बड़ा झटका लगा है.भारतीय खिलाड़ियाें के चाेटिल हाेने का दाैर जारी है और अब इसमें उपकप्तान ऋषभ पंत का नाम जुड़ चुका है. पंत चाेटिल हाेकर इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बची सीरीज से बाहर हाे गए हैं. उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पैर में चाेट लगी थी. इसके बाद वह काफी दर्द में दिखे थे और रिटायर्ड हर्ट हाे गए थे. उन्हें स्कैन के लिए भी ले जाया गया.एक रिपाेर्ट में बताया है कि डाॅक्टर्स ने उन्हें 6 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है. साथ ही अब वह बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आएंगे, जिससे भारत इस टेस्ट में एक कम बल्लेबाज के साथ उतरेगा. इसका नुकसान हाे सकता है.
इंग्लैंड की टीम पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे है. अगर भारतीय टीम यह टेस्ट हारती है ताे सीरीज भी हार जाएगी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, मस्कैन रिपाेर्ट में फ्रैक्चर दिखाया गया है और वह 6 हफ्ताें के लिए मैदान से बाहर हाे गए हैं. मेडिकल टीम यह देखने की काेशिश कर रही है कि क्या वह दर्द निवारक दवा लेकर फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. हालांकि, उन्हें चलने के लिए अभी भी सहारे की जरूरत है और उनकी बल्लेबाजी की संभावना बहुत कम दिख रही है.रिपाेर्ट में यह भी बताया गया है कि चयन समिति पांचवें टेस्ट से पहले ईशान किशन काे टीम में शामिल करेगी क्याेंकि पंत अंतिम टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हाेंगे. पांचवां टेस्ट द ओवल में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा.