3000 कराेड़ के बैंक लाेन फ्राॅड में अनिल अंबानी की 50 कंपनियाें पर गुरुवार काे ईडी ने मुंबई तथा दिल्ली में एक साथ कार्रवाई कर 25 से ज्यादा लाेगाें पर शिकंजा कसा. यस बैंक से लाेन फ्राॅड, अधिकारियाें काे रिश्वत, मनी लाॅन्ड्रिंग सहित कराेड़ाें की हेरा फेरी काे लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.एसबीआई ने पहले ही रिलायंस कम्युनिकेशंस काे फ्राॅड कंपनी घाेषित कर दिया था. रिलायंस हाेम फाइनेंस का लाेन 3743 कराेड़ के से बढ़कर 8670 कराेड़ हाेने में भी भारी घपले की आशंका है.इस मामले में दर्जनाें अधिकारी जांचपड़ताल में जुटे हुए है.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनिल अंबानी समूह की कंपनियाें और यस बैंक के खिलाफ 3,000 कराेड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धाेखाधड़ी से जुड़े मामलमें गुरुवार काे छापेमारी की.
सूत्राें के अनुसार, धन शाेधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुंबई और दिल्ली में 50 कंपनियाें और लगभग 25 लाेगाें के 35 से अधिक परिसराें की तलाशी ली जा रही है.ईडी सूत्राें ने कहा कि वे 2017 और 2019 के बीच यस बैंक से लगभग 3,000 कराेड़ रुपये के अवैध ऋण डायवर्जन के आराेपाें की जांच कर रहे हैं. सूत्राें के अनुसार, ईडी काे पता चला है कि ऋण दिए जाने से ठीक पहले यस बैंक के प्रमाेटराें काे उनके व्यवसाय में धन प्राप्त हुआ था. इसे देखते हुए एजेंसी रिश्वत और ऋण के इस गठजाेड़ की जांच कर रही है. सूत्राें ने बताया कि संघीय एजेंसी रिलायंस अनिल अंबानी समूह की कंपनियाें काे यस बैंक की ओर से ऋण स्वीकृतियाें में घाेर उल्लंघनाें के आराेपाें की पड़ताल कर रही है.