दुबई में होगा ‘ग्लोबल एंटरप्रेन्योर्स कॉन्क्लेव' का आयोजन
पिंपरी-चिंचवड़ विश्वविद्यालय की अगुवाई में कार्यक्रम, उद्योग मंत्री उदय सामंत करेंगे उद्घाटन
25-Jul-2025
Total Views |
पिंपरी, 24 जुलाई (आ. प्र.)शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम समय में उल्लेखनीय प्रगति करने वाले पिंपरी-चिंचवड़ वेिशविद्यालय और सहयोगी संस्थाओं की ओर से अगले महीने दुबई में ग्लोबल एंटरप्रेन्योर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत के हाथों किया जाएगा. भारत और खाड़ी देशों के उद्योग तथा व्यवसायों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पिंपरी-चिंचवड़ वेिशविद्यालय, राज्य आर्थिक विकास मंडल, गर्जे मराठी ग्लोबल और सावा हेल्थकेयर लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से इस महत्वपूर्ण वैेिशक कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है. सावा हेल्थकेयर लिमिटेड के अध्यक्ष विनोद जाधव के मार्गदर्शन तथा उद्योग विभाग के सहयोग से यह परिषद संपन्न होगी. इस कॉन्क्लेव के माध्यम से भारत और खाड़ी देशों के उद्यमियों को एक साझा मंच पर आकर संवाद का अवसर मिलेगा, जिससे औद्योगिक विचारों और योजनाओं का आदान-प्रदान संभव हो पाएगा. इससे दोनों क्षेत्रों के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. साथ ही, इस मंच पर नवउद्यमियों को वैेिशक उद्योग नीति, आर्थिक नियोजन आदि विषयों पर वरिष्ठ व्यवसायिक नेताओं से मार्गदर्शन प्राप्त होगा. कई प्रमुख हस्तियों का मार्गदर्शन राज्य आर्थिक विकास मंडल के उपाध्यक्ष और ॠएउ समन्वयक सचिन ईटकर तथा पिंपरी-चिंचवड़ वेिशविद्यालय के कार्यकारी संचालक डॉ. गिरीश देसाई ने इस आयोजन की जानकारी दी. इस कॉन्क्लेव में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रघुनाथ माशेलकर, सकाल मीडिया समूह के अध्यक्ष प्रतापराव पवार, नीति विश्लेषक संदीप वासलेकर, पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल, पिंपरी-चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेेशर लांडगे, उपाध्यक्ष पद्मा भोसले, सचिव विठ्ठल कालभोर, कोषाध्यक्ष शांताराम गराडे और सावा हेल्थकेयर के अध्यक्ष विनोद जाधव का मार्गदर्शन रहेगा. इस आयोजन में राज्य आर्थिक विकास मंडल के अध्यक्ष अतुल शिरोडकर, गर्जे मराठी ग्लोबल के संस्थापक आनंद गानू, और दुबई में कार्यरत कई उद्योगिक संस्थाएं सक्रिय रूप से सहभागी हैं.