मानसून सत्र का चाैथा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा

    25-Jul-2025
Total Views |
 

monsoon 
 
मानसून सत्र का चाैथा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. विपक्ष के भारी हंगामे के चलते लाेकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल (शनिवार) तक के लिए ठप्प हाे गई. बिहार में वाेटर लिस्ट वेरिफिकेशन काे लेकर विपक्ष द्वारा हंगामा मचाया गया, जिस से काेई कामकाज नहीं हाे सका.पीठासीन अधिकारी कृष्ण प्रसाद तेन्नेटी ने अपराह्न 2 बजे जैसे ही दाेबारा सदन की कार्यवाही शुरू की, विपक्षी दलाें के सदस्य अपनी मांगाें के समर्थन में तख्तियां लेकर सदन के बीचाेबीच आकर नारेबाजी करने लगे. पीठासीन अधिकारी ने शाेरशराबे के बीच ही जरूरी कागजात पटल पर रखवाए.
 
उन्हाेंने सदस्याें से आग्रह किया कि आज गाेवा के अनुसूचित जनजाति से संबंधित विधेयक पर चर्चा हाेनी है, इसलिए सदस्य अपनी सीटाें पर जाकर उसमें भाग लें.उनका कहना था कि इसे कल भी चर्चा के लिए रखा गया था, लेकिन विपक्षी सदस्याें ने हंगामा किया, जिसके कारण इस पर चर्चा नहीं हाे सकीइस बीच, विधि एवं न्याय राज्य मंत्री मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अनुसूचित जनजाति से संबंधित महत्वपूर्ण विधेयक पर चर्चा और पारित कराने के लिए सूचीबद्ध है लेकिन आप अनुसूचित जनजाति के हिताें का ध्यान नहीं रखना चाहते हैं. यह महत्वपूर्ण विधेयक है. पहली बार गाेवा के अनुसूचित जनजाति काे प्रतिनिधित्व देने वाला विधेयक आया है.
 
सभापति ने कहा कि कल भी गाेवा राज्य, सभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधित्व का पुन:समायाेजन विधेयक 2014 चर्चा और पारित करने के लिए लाया गया, लेकिन सदन नहीं चलने दिया गया. उन्हाेंने कहा कि अगर आप तख्तियां दिखायेंगे, तब सदन की कार्यवाही नहीं चल सकेगी. सभापति कृष्णा प्रसाद टेनेटी ने एक बार के स्थगन के बाद 2 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की विपक्षी सदस्य अपने-अपने स्थानाें से उठकर आसन की तरफ बढ़ते हुए नारेबाजी करने लगे और एसआईआर काे वापस लेने की मांग करने लगे.उन्हाेंने कहा, यह महत्वपूर्ण विधेयक है. आप नहीं चाहते है कि अनुसूचित जनजाति के बारे में चर्चा हाे, यह उचित नहीं है. उन्हाेंने सदस्याें से अपने-अपने स्थान पर जाने के लिए बार-बार आग्रह किया, लेकिन हंगामा रुका नहीं, तब सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी.