राज्यसभा में गुरुवार काे सीनियर एडवाेकेट उज्ज्वल निकम और अभिनेता कमल हसन ने सांसद पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने दाेनाें काे शपथ दिलाई. इसके साथ ही अपना कार्यकाल समाप्त हाेने पर 6 सदस्याें काे विदाई भी दी गई.वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम और कमल हसन काे राष्ट्रपति द्वारा मनाेनीत राज्यसभा सदस्य नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने 13 जुलाई काे उनकी नियुक्ति की थी और गुरुवार काे उन्हाेंने संसद भवन में मराठी भाषा में सांसद पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समाराेह के दाैरान उनका पूरा परिवार माैजूद था.इस अवसर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, उनके परिवार ने कहा, आज एक खुशी का दिन है. उज्ज्वल निकम मूल रूप से उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले हैं. उन्हाेंने जलगांव जिला काेर्ट से अपने वकालत कॅरियर की शुरुआत की और बाद में वहीं सरकारी वकील नियुक्त हुए. उनके कॅरियर का असली माेड़ वर्ष 1993 का मुंबई बम विस्फाेट मामला था. 13 मार्च, 1993 काे मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकाें से दहल उठी थी.