शिवाजीनगर, 24 जुलाई (आ.प्र.)
युवा उद्यमी पुनीत बालन ने हाल ही में गणेशोत्सव के दौरान डीजे न लगाने वाले मंडलों की मदद न करने का फैसला किया है. रचनात्मक गणेशोत्सव की इस पहल के लिए ‘बैंड कला विकास प्रतिष्ठान’ द्वारा पुनीत बालन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रतिष्ठान के पदाधिकारी ओमकार आढाव, औदुंबर शिंदे, हेमंत माने, सुवन गवली, बालासाहेब आढाव उपस्थित थे. ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के अध्यक्ष पुनीत बालन हर साल गणेशोत्सव के दौरान गणेश मंडलों को बड़ी मात्रा में आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं.
इसके अलावा, वह ढोल-ताशा बजाने वाली टीमों को भी भरपूर सहयोग देते हैं. चूंकि गणेशोत्सव के दौरान, खासकर विसर्जन जुलूस के दौरान, डीजे लगाएं जाते हैं, इसलिए नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इसी पृष्ठभूमि में, बालन ने इस वर्ष गणेशोत्सव को डीजे-मुक्त बनाने का संकल्प लिया है.
उन्होंने विज्ञापन प्रायोजन के माध्यम से डीजे का उपयोग करने वाले गणेश मंडलों का समर्थन न करने का निर्णय लिया है. पुनीत बालन की इस भूमिका का हर स्तर पर स्वागत हो रहा है. ‘बैंड कला विकास प्रतिष्ठान’ ने भी इस भूमिका का स्वागत करते हुए पुनीत बालन को सम्मानित किया है.