महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि क्या उनमें कृषि मंत्री माणिकराव काेकाटे काे बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं है? सपकाल ने काेकाटे के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें उन्हाेंने कहा था कि सरकार भिखारी है. सपकाल ने इसे असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा बताते हुए कहा कि इससे महाराष्ट्र की छवि कलंकित हाे रही है. सपकाल ने काेकाटे की कार्यशैली पर निशाना साधते हुए कहा कि जब किसान गंभीर संकटाें का सामना कर रहे हैं, बेमाैसम बारिश से नुकसान हुआ है, कृषि उत्पादाें काे उचित मूल्य नहीं मिल रहा और कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं हुआ, ऐसे में काेकाटे के बयान और विधानसभा में ऑनलाइन रमी खेलते हुए उनका वीडियाे यह दर्शाता है कि उन्हें किसानाें की समस्याओं से काेई सराेकार नहीं है.