शिर्डी साईं मंदिर काे बम से उड़ाने की धमकी

    25-Jul-2025
Total Views |
 

shirdi 
 
देश के प्रसिद्ध शिर्डी स्थित साईं बाबा मंदिर काे बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. दाे जगहाें पर विस्फाेटक रखे जाने का ई-मेल में दावा किया गया है. जानकारी सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट पर है. दावा है कि किसी मुस्लिम सिरफिरे ने यह मैसेज भेजा है.मंदिर ट्रस्ट ने इस मामले में शिर्डी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.ई-मेल में दावा किया गया है कि मंदिर में समाधि स्थल और द्वारकामाई में विस्फाेटक रखे गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन सतर्क हाे गया और मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण करता रहा. शिर्डी स्थित साईं मंदिर में लाखाें श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. देश ही नहीं, बल्कि विदेशाें से भी लाेग यहां साईं बाबा के दर्शन के लिए आते हैं, इसलिए यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है. शिर्डी में हमेशा साईं भक्ताें की भारी भीड़ रहती है, दर्शन के लिए शिर्डी आने वाले भक्ताें काे जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाता है. दर्शन कतार के प्रवेशद्वार पर, साईं बाबा संस्थान के सुरक्षा कर्मचारी पुरुषाें और महिलाओं दाेनाें की कड़ी जांच कर रहे हैं.