शिमला ऑफिस-संचेती हॉस्पिटल चौक की ट्रैफिक समस्या हल होगी

एग्रीकल्चर कॉलेज चौक से साखर संकुल से होते हुए पुणे-मुंबई मार्ग तक फ्लायओवर बनेगा

    25-Jul-2025
Total Views |
 
aaaa
 
 
 
पुणे, 24 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
एग्रीकल्चर कॉलेज चौक से साखर संकुल होते हुए पुराने पुणे-मुंबई मार्ग तक एक नए फ्लाईओवर के निर्माण की योजना बनाई जा रही है. इस प्रोजेक्ट का खाका तैयार करने के लिए सलाहकार नियुक्त करने का प्रस्ताव स्थायी समिति के समक्ष मंजूरी हेतु रखा गया है. यह फ्लायओवर बनने के बाद गणेशखिंड रोड, शिमला ऑफिस चौक और संचेती हॉस्पिटल चौक की भीषण ट्रैफिक समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी, ऐसा वेिशास प्रकल्प विभाग के मुख्य अभियंता दिनकर गोजारे ने व्यक्त किया है. गौरतलब है कि फिलहाल गणेशखिंड रोड पर मेट्रो मार्ग-3 का कार्य जारी है, जिसकी वजह से शिमला ऑफिस चौक पर ट्रैफिक का मार्ग बदला गया है. यह मेट्रो मार्ग आगामी एक वर्ष में शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन उसके बाद भी शिमला ऑफिस चौक और संचेती हॉस्पिटल चौक जो शहर में प्रवेश और बाहर निकलने के प्रमुख मार्ग हैं, वहां ट्रैफिक की समस्या बनी रहेगी.
 
इस ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने हेतु प्रकल्प विभाग ने फर्ग्यूसन रोड से एग्रीकल्चर कॉलेज चौक होते हुए साखर संकुल मार्ग से सीधे पुराने पुणे-मुंबई मार्ग तक फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई है. यह फ्लाईओवर ‌‘वाई‌’ आकार का होगा, जिसमें एक ओर की सड़क पुणे से मुंबई की ओर जाएगी, जबकि दूसरी ओर की सड़क सीओईपी कॉलेज की ओर उतरेगी. इससे फर्ग्यूसन रोड और गणेशखिंड रोड से संचेती चौक होकर जाने वाले वाहनों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा, जिससे स्वाभाविक रूप से शिमला ऑफिस चौक और संचेती हॉस्पिटल चौक पर ट्रैफिक कम होगा.
 
एग्रीकल्चर कॉलेज से साखर संकुल तक जाने वाला मार्ग 30 मीटर चौड़ा है. इस मार्ग के दोनों ओर पुराने बड़ (बरगद के पेड़) हैं. बाईं ओर राज्य खादी ग्रामोद्योग, भूजल विभाग और साखर संकुल जैसे सरकारी कार्यालय स्थित ह्‌ैं‍. इन कार्यालयों की नई इमारतों का कार्य जारी है और सड़क चौड़ाई हेतु 9 मीटर की अतिरिक्त जगह छोड़ी गई है. इसी मार्ग से फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी पेड़ को नुकसान न पहुंचे. इस योजना की रूपरेखा तैयार करने हेतु जल्द ही एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा.