हनी ट्रैप में फंसे 50 मंत्री और अधिकारी : वडेट्टीवार

    25-Jul-2025
Total Views |
 
 
 

trap 
 
राज्य में चल रहा हनी ट्रैप मामला सुर्खियाें में है.कांग्रेस नेता नाना पटाेले ने भी विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था. विजय वडेट्टीवार ने भी इस पर बड़ा दावा किया है. वडेट्टीवार ने यह भी कहा है कि इस मामले में कई लाेग शामिल हैं, चाहे वह किसी भी पार्टी का हाे, उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई हाेनी चाहिए.विजय वडेट्टीवार ने कहा, हनी ट्रैप का एक बहुत बड़ा रैकेट है. इसमें कई बड़ी मछलियां फंसी हैं. लगभग 50 मंत्री और अधिकारी इसमें फंसे हैं. हनी ट्रैप में बड़े अधिकारी, मंत्री, राजनीति में कई पूर्व और वर्तमान मंत्री भी हैं. लाेढ़ा, जिनका नाम सामने आया है, ने कई लाेगाें से पैसे लिए हैं.