साेलापुर में दिव्यांग व्यक्ति अस्मिता अभियान

13,521 पात्र दिव्यांगों को मेडिकल प्रमाणपत्र घर जाकर दिए गए

    26-Jul-2025
Total Views |
 
bFBf

सोलापुर, 25 जुलाई (वि.प्र.)

विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण और उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से सोलापूर जिले में दिव्यांग व्यक्ति अस्मिता अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया. इस पहल के तहत, जिले के 13,521 पात्र दिव्यांग व्यक्तियों को उनके दिव्यांगत्व वैद्यकीय प्रमाणपत्र घर पर ही प्राप्त हुए हैं. यह विशेष अभियान सोलापुर के जिलाधिकारी की संकल्पना और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में क्रियान्वित किया गया. इसका मुख्य लक्ष्य दिव्यांगों को समय पर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना था, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में होने वाली देरी को दूर किया जा सके. अभियान को तीन चरणों में बांटा गया. पहले चरण में, मित्र संस्था और जिला प्रशासन ने 3,742 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया, जिन्होंने नए प्रमाणपत्र रहित दिव्यांगांची प्राथमिक जानकारी एकत्र की. दूसरे चरण में, 31 जुलाई से 14 अगस्त 2024 तक 1,010 बौद्धिक अक्षम बच्चों के लिए बुद्धि अंक (आईक्यू) जांच शिविर आयोजित किए गए. तीसरे चरण में, 19 अगस्त से 26 सितंबर 2024 के दौरान तालुका स्तर पर 25 विशेष शिविरों में 18,421 दिव्यांग व्यक्तियों की प्रारंभिक जांच की गई. प्राथमिक जांच में पात्र पाए गए 13,521 लाभार्थियों को 90 दिनों के भीतर स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिव्यांगत्व वैद्यकीय प्रमाणपत्र, स्वावलंबन (यूडीआईडी) कार्ड, रेलवे रियायत प्रमाणपत्र और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ शुभेच्छु पत्र भी घर पर भेजे गए. इस अभियान के सफल आयोजन में जिला प्रशासन, जिला परिषद, डॉ. विशंपायन स्मृति शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, जिला सामान्य रुग्णालय और मिशन इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग रिसर्च एंड एक्शन (मित्र) का महत्वपूर्ण संयुक्त सहयोग रहा.