दत्त मंदिर में पारंपरिक दीपों की पूजा

    26-Jul-2025
Total Views |
bfdbf  
श्रीमती लक्ष्मीबाई दगडूशेठ हलवाई दत्त मंदिर में समई, निरांजन, पणती, लामणदिवा जैसे विभिन्न प्रकार के पारंपरिक दीपों की पूजा की गई. दीप अमावस्या के अवसर पर फूलों की सजावट देखने के लिए गुरुवार (24 जुलाई) को मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर पुणे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सोनल पाटिल ने पूजा और दीप प्रज्वलन किया. ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष एड. शिवराज कदम जहागीरदार और कोषाध्यक्ष युवराज गाडवे ने उनका अभिनंदन किया.