मुंबई, 25 जुलाई (वि.प्र.) पश्चिम रेलवे ने कर्मचारियों के कल्याण हेतु कर्मचारी संपर्क अभियान नामक एक नई पहल शुरू की है. इसका उद्देश्य कर्मचारियों से सीधा जुड़ना, शिकायतें सुलझाना और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में, यह अभियान सभी छह मंडलों में शुरू किया गया है. 24 जुलाई, 2025 को महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता, अपर महाप्रबंधक प्रदीप कुमार और प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी मंजुला सक्सेना सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारी संपर्क अभियान पोस्टर जारी कर इसका शुभारंभ किया. यह पोस्टर हिंदी, मराठी, गुजराती और अंग्रेजी चार भाषाओं में उपलब्ध हैं, जिन्हें पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों में प्रदर्शित किया गया है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार, इस अभियान में विशेष रूप से ट्रैकमैन/गैंगमैन जैसे फील्ड स्टाफ तक पहुंचने पर जोर दिया गया है, जो अक्सर अपनी समस्याएं समय पर व्यक्त नहीं कर पाते. इस पहल का लक्ष्य कर्मचारियों से निरंतर संवाद स्थापित करना और उनके कल्याण से जुड़े मामलों को प्रभावी ढंग से निपटाना है. यह अभियान कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.