निगड़ी प्राधिकरण, 26 जुलाई (आ. प्र.) अग्रवाल समाज महिला मंडल निगड़ी प्राधिकरण द्वारा आयोजित हरियाली तीज कार्यक्रम 25 जुलाई, शुक्रवार को अग्रसेन ट्रस्ट भवन, चिंचवड़ में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से संपन्न हुआ. इस अवसर पर हरियाली तीज के साथ-साथ सावन के अन्य प्रमुख त्यौहारों जैसे शिव उपासना, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी को नृत्य रूप में प्रस्तुत किया गया. मुख्य आयोजक ईशान आत्मानी द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित विविध गेम्स, क्विज राउंड, झूला, सेल्फी प्वाइंट, रंग-बिरंगी एलईडी लाइट्स, डीजे व भव्य सजावट कार्यक्रम के आकर्षण का विशेष केंद्र रही. गीत-संगीत और हंसी-मजाक से माहौल पूरी तरह मस्ती-भरा हो गया. कार्यक्रम में कॉरपोरेटर शैलजा मोरे ,शर्मिला बाबर,अपर्णा मिसाल एवं विश्रांतवाड़ी अग्रवाल महिला मंडल से भी भारी संख्या में महिलाएं आई थीं. मुन्नी रानी जगदीश प्रसाद सिंघल द्वारा स्पांसर्ड इस आयोजन में 350 से अधिक महिलाओं की उपस्थिति रही. इस अवसर पर मंडल की अध्यक्षा लता अग्रवाल, उपाध्यक्षा अनीता जैन, सचिव शशि अग्रवाल, कोषाध्यक्षा भावना गर्ग, सलाहकार एवं पूर्व अध्यक्षा मीनल जाजोदिया एवं शारदा अग्रवाल, सीमा बंसल, कविता गोयल, कामना मित्तल, मंजू बंसल, रेनू मित्तल, रजनी गोयल उपस्थित रहीं.