किरण शैलेश खंडेलवाल को ‌‘सर्वश्रेष्ठ लायन' पुरस्कार

लायंस क्लब ऑफ पूना गणेशखिंड द्वारा सम्मानित

    27-Jul-2025
Total Views |
 bfdbf
गणेशखिंड, 25 जुलाई (आ.प्र.)

समाज के लिए निस्वार्थ और समर्पित भाव से काम करने वाले व्यक्तित्वों का सम्मान न केवल उनके लिए बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है. ऐसी ही एक समर्पित और सेवाभावी शख्सियत, किरण शैलेश खंडेलवाल को हाल ही में लायंस क्लब ऑफ पूना गणेशखिंड द्वारा ‌‘बेस्ट लायन ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने वर्ष भर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय भागीदारी की. अपनी सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना के बल पर, उन्होंने क्लब के कामकाज में सकारात्मक बदलाव लाए. विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों, वृक्षारोपण अभियानों, शिक्षा संबंधी गतिविधियों और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल विजय भंडारी, लायंस क्लब पूना गणेशखिंड के सदस्य एवं प्रमुख पदाधिकारियों समेत रश्मि गुप्ता, विकास सराफ, द्वारका जालान, प्रेमचंद बाफना, श्याम खंडेलवाल, भारती भंडारी जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. बताया गया कि इस पुरस्कार ने न केवल किरण खंडेलवाल को प्रोत्साहित किया, बल्कि लायंस क्लब के प्रत्येक सदस्य को और अधिक उत्साह के साथ सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया.  
 
किरणजी का कार्य समाज सेवा का प्रतिरूप : विजय भंडारी

पूर्व प्रांतपाल अध्यक्ष विजय भंडारी ने कहा कि समाज के लिए कड़ी मेहनत करना ही सच्ची पहचान है. किरणजी का कार्य समाज सेवा का प्रतिरूप है. उनके कार्यों से कई नए कार्यकर्ताओं को दिशा मिलेगी और समाज को कुछ देने की भावना जागृत होगी.