मुंबई, 26 जुलाई (वि.प्र.) मध्य रेल के महाप्रबंधक, धर्म वीर मीणा ने 23 जुलाई को भायखला स्थित सिग्नल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षुओं के लिए नवनिर्मित जयगढ़ छात्रावास का भी उद्घाटन किया. 36 कमरों वाला यह नया जयगढ़ छात्रावास 144 प्रशिक्षुओं को आवास सुविधा प्रदान करने में सक्षम है. इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे जिम, मनोरंजन कक्ष, भोजन कक्ष और वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है, जो प्रशिक्षुओं के लिए बेहतर रहने और सीखने का माहौल प्रदान करेगी. सिग्नल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान, भायखला, जो सिग्नल एवं दूरसंचार कारखाना भायखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, मध्य रेल और पश्चिम मध्य रेलवे जैसे दो प्रमुख क्षेत्रों से प्रति वर्ष औसतन लगभग 1500 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करता है. यह संस्थान 1968 में स्थापित किया गया था और तब से यह कारीगरों और इंजीनियरों के लिए 100 से अधिक विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है. इन पाठ्यक्रमों में प्रारंभिक प्रशिक्षु पाठ्यक्रम, आधारभूत पाठ्यक्रम, पुनश्चर्या पाठ्यक्रम, विशेष उपकरण पाठ्यक्रम और भारतीय रेलवे की महत्वपूर्ण कवच प्रशिक्षण पहल भी शामिल है.