पिंपरी, 27 जुलाई (आ.प्र.) प्रतिस्पर्धा के युग में, युवा-स्नातकों को रोजगार के अवसरों के लिए भारी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित रोजगार एवं मार्गदर्शन शिविर में, एक ही दिन में 426 स्नातकों को ‘ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर' मिले. इससे स्नातक अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी साफ- साफ झलक रही थी. इस शिविर का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष अण्णा बनसोड़े ने किया. इस अवसर पर पार्टी शहर अध्यक्ष योगेश बहल, पूर्व नगरसेवक अजित गव्हाणे, पूर्व नेता विपक्ष विट्ठल उर्फ नाना काटे, राहुल भोसले, प्रशांत शितोले, शाम लांडे और फजल शेख उपस्थित थे. इस शिविर में लगभग 35 हजार बेरोजगारों ने भाग लिया. ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए 2,842 से अधिक स्नातकों ने पंजीकरण कराया, जबकि 1,588 युवाओं ने प्रत्यक्ष रूप से विभिन्न कंपनियों में साक्षात्कार दिए. इसके माध्यम से, 426 स्नातकों को तत्काल नौकरी के अवसर प्रदान किए गए. अधिकांश उम्मीदवारों को ‘ऑफर लेटर' मिल चुके हैं. ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों के साक्षात्कार आगामी दिनों में कंपनी प्रबंधन द्वारा लिए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि कुछ उम्मीदवारों को दो-दो ऑफर लेटर मिले हैं. सभी प्रतिभागी उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए जाएंगे और अवसर प्राप्त करने वालों को 365 दिन उनके मोबाइल फोन पर विभिन्न स्थानों पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पिंपरी-चिंचवड़ शहर की ओर से राज्य के नेता एवं महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. 13 जुलाई को संत तुकारामनगर, पिंपरी में हैप्पी स्ट्रीट-जुम्बा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को बच्चों, युवाओं, युवतियों और वरिष्ठ नागरिकों से भारी प्रतिक्रिया मिली. बी.डी. किल्लेदार गार्डन और राजेश बहल गार्डन में वृक्षारोपण किया गया. चिंचवड़ विधानसभा के सभी पदाधिकारियों की ओर से शहर अध्यक्ष योगेश बहल और विठ्ठल उर्फ नाना काटे की उपस्थिति में पीडब्ल्यूडी मैदान में वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर प्रशांत शितोले, राजेंद्र जगताप, अतुल शितोले, स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे. कालेवाड़ी क्षेत्र में पूर्व नगरसेवक विनोद नढ़े, संतोष कोकणे, उषा काले और संगीता कोकणे द्वारा भव्य वृक्षारोपण किया गया. इंद्रायणीनगर, भोसरी सी-सेक्टर में पूर्व नगरसेवक संजय वाबले और प्रकाश सोमवंशी द्वारा अजित गव्हाणे की उपस्थिति में 65 पौधों का रोपण किया गया. पूर्व नगरसेवक भाऊसाहेब भोईर की ओर से इंदिरानगर क्षेत्र में 65 पौधे रोपे गए.
प्रथम जिलास्तरीय रैंकिंग कैरम प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में कुल 136 खिलाड़ियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता के समापन हेतु 3 ब्रेक दिए गए. पूर्व उपाध्यक्ष शिक्षा बोर्ड मायला खत्री, सचिव सुशील गूजर, सदस्य अविनाश कदम और हरपीत सिंह उपस्थित थे.