पुणे, 27 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
कोथरुड विधानसभा क्षेत्र के बाणेर, बालेवाडी, पाषाण, सोमेश्वरवाड़ी और सुतारवाडी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए मिसिंग लिंक का निर्माण आवश्यक है. हालांकि, इस कार्य में जमीन अधिग्रहण से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं, जिससे यह प्रकल्प लंबित पड़ा है. इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने स्पष्ट किया कि वे इस समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी के साथ बैठक करने वाले ह्ैं. साथ ही, उन्होंने इस बात पर तीव्र नाराजगी जताई कि मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा पुणे मनपा को बाणेर-पाषाण लिंक रोड के लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण दो माह में पूर्ण कर चार माह के भीतर सड़क निर्माण पूरा करने के आदेश दिए गए थे, फिर भी इस दिशा में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
बाणेर, बालेवाड़ी, पाषाण, सोमेेशरवाडी और सुतारवाडी क्षेत्र की ट्रैफिक समस्या को लेकर चंद्रकांत पाटिल के निवास स्थान पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव, मनपा पथ विभाग के मुख्य अभियंता अनिरुद्ध पावसकर, कार्यकारी अभियंता रमेश वाघमारे, उपअभियंता दिलीप काले और कनिष्ठ अभियंता शिवानंद पाटिल उपस्थित थे. बैठक में मिसिंग लिंक निर्माण के अलावा बाणेर स्थित जुपिटर हॉस्पिटल और लक्ष्मीमाता मंदिर के पास सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण, ग-ेदार सड़कें, खराब फुटपाथ जैसी समस्याओं पर भी चर्चा की गई.
मंत्री पाटिल ने कहा कि ट्रैफिक जाम का कारण बनने वाले अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए. मिसिंग लिंक की समस्या के लिए जरूरी भूमि अधिग्रहण में हो रही देरी भी स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन समस्याओं को तात्कालिक रूप से हल करने के लिए 31 जुलाई को जिलाधिकारी और मनपा आयुक्त के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, और सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाएं ताकि नागरिकों को हो रही असुविधा से राहत मिल सके.