भारत की युवा महिला शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने अहम मैच में अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए काेनेरू हम्पी काे फिडे महिला वर्ल्ड कप फाइनल के पहले गेम में ड्राॅ पर राेक दिया. शनिवार काे खेले गए इस मुकाबले में दाेनाें ही खिलाड़ियाें के पास जीत हासिल करने के माैके आए थे, लेकिन दाेनाें ही उन्हें अच्छे से भुना नहीं सकीं. अब दाेनाें के बीच खेले जाने वाले दूसरे गेम पर सभी की निगाहें टिकी हैं. इस ड्राॅ के बाद काले माेहराें से खेलने वाली हम्पी दाे गेमाें के मिनी मैच में क्लासिकल शतरंज के नियमाें के हिसाब से दूसरे गेम में थाेड़ी बढ़त के साथ उतरेंगी. दूसरा मुकाबला भी अगर ड्राॅ हाेता है ताे फिर विजेता का फैसला करने के लिए एक छाेटी अवधि का मैच खेला जाएगा. हम्पी ने क्वींस गैम्बीट से खेल की शुरुआत की और इसी के साथ यह मैच शुरुआत से ही काफी राेचक रहा.19 साल की दिव्या ने राजा काे अपना जाल बुनने से राेकने के लिए अपना एक माेहरा कुर्बान कर दिया.