रेव पार्टी में एकनाथ खड़से के दामाद सहित 7 गिरफ्तार

    28-Jul-2025
Total Views |
 
 
crime
 
आईटी हब और उभरती हाईटेक सिटी के रूप में मशहूर पुणे के खराड़ी इलाके में चल रही रेव पार्टी पर अचानक छापा मारकर पुलिस ने पार्टी से एकनाथ खड़से के दामाद डाॅ. प्रांजल खेवलकर सहित 7 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लाेगाें में 2 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल हैं. मिलीजानकारी के अनुसार प्रांजल भी नशे में थे.पार्टी में काेकीन, गांजा, शराब, हु्नका व गुटखे का धड़ल्ले से सेवन हाे रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर सभी काे रंगेहाथाें दबाेच लिया.खड़से के दामाद डाॅ. प्रांजल खेवलकर की गिरफ्तारी पर खड़से ने कहा, मेरे दामाद काे जान-बूझकर फंसाया गया और राजनीतिक द्वेष के चलते यह कार्रवाई की गई. इस पर प्रांजल की पत्नी व एनसीपीएसपी की महिला इकाई की प्रदेशाध्यक्ष राेहिणी खड़से ने कहा कि फिलहाल मैं पूरी जानकारी ले रही हूं.
 
इतना कहकर उन्हाेंने इस विषय में काेई भी बयान देने से इन्कार कर दिया. उधर, शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे ने कहा कि यह छापा उन लाेगाें के लिए संदेश है, जाे सरकार के खिलाफ बाेलते हैं. अंधारे ने कहा, पुणे में सिर्फ ‘हाउस पार्टी’ हुई थी, ‘रेव पार्टी’ नहीं. यह सब सरकार की साजिश है. पुलिस ने गुंडे बाॅबी यादव के भाई श्रीपाद यादव की भी नकेल कसी है. विस्तृत खबर के अनुसार पुणे पुलिस ने शनिवार देर रात एक रेव पार्टी पर छापेमारी में एनसीपी (एसपी) नेता एकनाथ खड़से के दामाद प्रांजल खेवलकर काे गिरफ्तार किया. अपार्टमेंट से गांजा, शराब और हुक्का जब्त किया गया है. कुल 7 लाेगाें की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें 2 महिलाएं शामिल हैं. दामाद की गिरफ्तारी पर खड़से ने कहा- पुलिस की कार्रवाई के पीछे काेई राजनीतिक मकसद ताे नहीं, इसकी जांच हाेनी चाहिए.
 
प्रांजल, एकनाथ खड़से की बेटी राेहिणी खड़से के पति हैं. राेहिणी एनसीपी (एसपी) की महिला यूनिट की प्रदेश अध्यक्ष हैं.पुणे पुलिस काे खराड़ी इलाके में एक स्टूडियाे अपार्टमेंट में रेव पार्टी की सूचना मिली थी. इसके आधार पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारा. पुलिस ने बताया कि पार्टी में माैजूद सभी लाेग नशे का सेवन कर रहे थे. ड्रग्स, शराब समेत कई नशीली चीजें जब्त की गई है. सभी 7 आराेपियाें के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. प्रांजल खेवलकर शरद पवार पार्टी के विधायक एकनाथ खड़से के दामाद और राष्ट्रवादी पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष राेहिणी खड़से के दूसरे पति हैं. अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद राेहिणी खड़से ने अपने बचपन के दाेस्त प्रांजल से शादी कर ली. खेवलकर और खड़से परिवार मुक्ताईनगर में रहते हैं. उनकी पत्नी राेहिणी खड़से राजनीति में सक्रिय हैं. हालांकि, उनके पति प्रांजल राजनीति से दूर हैं.खेवलकर एक रियल एस्टेट और इवेंट मैनेजमेंट पेशेवर हैं. उनके नाम पर चीनी और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियां हैं. इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि प्रांजल के नाम पर एक ट्रैवल कंपनी भी है.