
विख्यात शिक्षाविद् व कई पुरस्काराें से विभूषित प्राे.उमा कांजीलाल काे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की नई कुलपति नियुक्त किया गया है. वे इस यूनिवर्सिटी की पहली महिला कुलपति नियुक्त हुईं. यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियाें के द्वारा दी गई.इग्नू आरसी-चेन्नई द्वारा एक्स पर साझा की गई एक पाेस्ट में लिखा है, इग्नू के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है. प्राे. उमा कांजीलाल इग्नू की पहली महिला कुलपति नियुक्त हुईं. आरसी-चेन्नई महाेदया काे हार्दिक शुभकामनाएं देता है. उनके दूरदर्शी नेतृत्व में, इग्नू गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने में नए मील के पत्थर हासिल करता रहेगा. कार्यवाहक कुलपति का पद्भार ग्रहण करने से पहले, प्राे. कांजीलाल विश्वविद्यालय की प्राे-वाइस चांसलर (मार्च 2021-जुलाई 2024) के रूप में कार्यरत थीं. उन्हाेंने 1984 में आईआईटी कानपुर में एक शाेध सहायक के रूप में अपना करियर शुरू किया और आईजीएनसीए में कैटलाॅगर और प्राेफेशनल असिस्टेंट सहित विभिन्न पदाें पर कार्य किया. इसके अलावा, इग्नू में लेक्चरर से लेकर प्राेफेसर तक के शैक्षणिक पदाें तक पहुंचीं, जहां वे 2003 से कार्यरत हैं. कांजीलाल ने विश्वविद्यालय में विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं.