26 लाख ‘लाड़की बहीण’ अपात्र हाेने की संभावना

    28-Jul-2025
Total Views |
 
 

scheme 
 
लाड़की बहीण याेजना का लाभ 14,298 पुरुषाें द्वारा उठाए जाने का खुलासा हुआ है, जिससे याेजना की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष ने अब इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाते हुए सरकार पर भ्रष्टाचार का आराेप लगाया है. सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया है और याेजना के लिए अपात्र पाए गए सभी पुरुषाें काे याेजना से बाहर कर दिया है. इतना ही नहीं, राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया है कि 26.34 लाख महिलाओं के भी इस याेजना के लिए अपात्र हाेने की संभावना है. इन महिलाओं के आवेदन जांच के बाद अपात्र पाए गए हैं और उनका सत्यापन किया जा रहा है.विधानसभा चुनावाें के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ममुख्यमंत्री ‘माझी लाडकी बहीण’ याेजना कम समय में ही लाेकप्रिय हाे गई.
 
इस याेजना केतहत, लाभार्थी महिलाओं के खाताें में हर महीने सीधे 1500 रुपये जमा किए जाते हैं. इस याेजना काे राज्य भर की महिलाओं से भारी प्रतिक्रिया मिली. हालांकि, इस याेजना के लाभ में दुरुपयाेग का एक चाैंकाने वाला मामला सामने आया है.जून से पैसा आना बंद यह देखा गया है कि कुछ लाभार्थी एक से ज़्यादा याेजनाओं का लाभ ले रहे हैं, कुछ परिवाराें में दाे से ज़्यादा लाभार्थी हैं, और कुछ जगहाें पर पुरुषाें ने आवेदन किया है. इस जानकारी के आधार पर, इन 26.34 लाख आवेदकाें का लाभ जून से अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है.
 
इसके अलावा, ‘लाड़की बहीण याेजना’ के लगभग 2.25 कराेड़ पात्र लाभार्थियाें काे जून माह का मानदेय वितरित किया जा चुका है.
क्या 26.34 लाख बहनाें काे फिर से लाभ मिलेगा? जिन 26.34 लाख लाभार्थियाें का लाभ अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है, उनकी जानकारी संबंधित ज़िला कलेक्टर द्वारा सत्यापित की जाएगी और जाे लाभार्थी पात्र हाेंगे, उन्हें सरकार द्वारा बहाल किया जाएगा. सरकार काे गुमराह करने वाले और गलत तरीके से लाभ लेने वाले फर्ज़ी लाभार्थियाें के ख़िलाफ क्या कार्रवाई की जाए, इस बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार से चर्चा के बाद सरकार स्तर पर उचित निर्णय लिया जाएगा.