एशिया कप में 14 सितंबर काे भारत और पाकिस्तान आमने-सामने

    28-Jul-2025
Total Views |
 
 
 
sports
 
भारत और पाकिस्तान काे एशिया कप 2025 में एक ही ग्रुप में रखा गया है. दाेनाें ही देश ग्रुप ए में रहेंगे और उनके साथ ओमान और यूएई भी शामिल हैं. प्रतियाेगिता 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में आयाेजित हाेगी. भारत और पाकिस्तान का महामुक़ाबला रविवार 14 सितंबर काे हाेगा.ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफग़ानिस्तान और हांगकांग हैं. इस बात की जानकारी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बाेर्ड के चीफ माेहसिन नक़वी ने साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘ए्नस’ पर दी. प्रतियाेगिता का ये संस्करण टी-20 फाॅर्मैट में खेला जाएगा, जिसमें 8 टीम शिरकत करेंगी. एसीसी के 5 पूर्ण सदस्य (अफग़ानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका) के अलावा यूएई, ओमान और हांगकांग के बीच प्रतिस्पर्धा हाेगी.
 
गुरुवार काे ढाका में हुई एसीसी की वार्षिक बैठक में एशिया कप ही अहम मुद्दा था. मई में भारत-पाकिस्तान सैन्य झड़प के बाद टूर्नामेंट के 17वें संस्करण का भाग्यअनिश्चितता में पड़ गया था.भारत इस प्रतियाेगिता का मेज़बान है लेकिन BCCIऔर PCB के बीच हुए समझाैते के बाद इसे यूएई में आयाेजित किया जा रहा है. अगले 3 सालाें तक जिस प्रतियाेगिता में भारत और पाकिस्तान दाेनाें शामिल रहेंगे, उसे तटस्थ्य स्थान पर कराने का क़रार दाेनाें बाेर्ड के बीच हुआ है. यह समझाैता चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के ठीक पहले हुए था, जिसके बाद भारत ने अपने सारे मुक़ाबले दुबई में खेले थे जिसमें मेज़बान पाकिस्तान के ख़िलाफ भी एक मुक़ाबला शामिल था.
 
प्रतियाेगिता का फाइनल भी दुबई में हुआ था जिसे भारत ने जीता था.प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दाे टीमें दूसरे चरण के लिए 4 टीमाें के एक अन्य ग्रुप में जाएंगी, और उस ग्रुप की शीर्ष दाे टीमें 28 सितंबर काे हाेने वाले फाइनल में पहुंचेंगी.भारत-पाकिस्तान मुक़ाबला, एशिया कप में अब तक का सबसे आर्थिक रूप से लाभदायक मुकाबला है. टूर्नामेंट के प्रारूप और एक ही ग्रुप में हाेने के कारण, भारतपाकिस्तान के बीच कम से कम दाे मैच हाेने की संभावना है, दूसरा मैच संभवत: 21 सितंबर काे हाे सकता है. इसके अलावा फाइनल में अगर यही दाेनाें टीमें पहुंची ताे तीसरे भारत-पाक मैच की संभावना बन सकती है. हालांकि, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कभी फाइनल नहीं हुआ है.